Shirley Setia एक लोकप्रिय गायिका हैं, जिन्होंने अपने गानों के दम पर बहुत कम दिनों में हर किसी के दिल में अपनी जगह बना चुकी हैं. चलिए आज हम Shirley Setia Biography in Hindi के बारे में इस Blog पर जानते हैं.
Shirley Setia Biography में हम लोग Shirley Setia Birth, Family Background, Education, Love Life or Career (जन्म, परिबार, शिक्षा, प्यार और व्यवसाय) के बारे में जानेंगे.
- Read More – Sanya Malhotra Biography in Hindi
- Read More – Tiger Shroff Biography in Hindi
Youtube से अपना करियर बनाने वाली Shirley Setia आज के दौर में एक लोकप्रिय गायिका हैं. शर्ली सेतिया अपने गायकी से जितनी लोकप्रिय हैं उतनी ही अपनी Cuteness के लिए जानि जाती हैं.
शर्ली सेतिया के Redio jockey से Youtube और Youtube से Bollywood के सफ़र के कुछ Intresting बातों पे नजर डालते हैं.
Shirley Setia Birth, Family Background, Education, Love Life or Career
शर्ली सेतिया का जन्म 2 जुलाई 1995 को दमन, भारत में एक ज्ञत्रिय हिन्दू परिवार में हुआ था. शर्ली जब ७ साल की थी वो अपने परिवार के साथ Auckland, New Zealand को चली गई, जो की शर्ली सेतिया का Home Town है.
- Full name-Shirley Setia
- Nick Name-Pyjama popstar
- Date of Birth-2 Jully 1995
- Age( as in 2020 )-25
- Birth Place-Daman, India
- Zodiac sign-Cancer
- Nationality-New Zealander
Shirley Setia Family Background :
Shirley Setia एक छोटी सी फैमिली की लाडली लड़की हैं. उनके पिता Raj Sethia एक बहुत बड़े बिजनेसमैन हैं और वो हिसार हरियाणा के रहने वाले थे, उनके माता एक house wife हैं जो की Goa की रहेने वाली थी और उनके एक छोटे भाई भी हैं जिनका नाम Shane Setia हैं. लेकिन Shirley Setia बचपन से ही अपने नाना, नानी के पास ज्यादा रहती थी.
- Father Name-Raj Sethia (Hisar Haryana)
- Mother Name-Not Known Sorry (Goa)
- Brother-Shane Setia
- Home Town-Auckland, New Zealand
Shirley Setia Education :
Shirley Setia बचपन से ही Astronaut (अंतरिक्ष यात्री) बनना चाहती थी इस के साथ साथ वो Dancing में भी रूचि रखती थी.
शिरले सेतिया Auckland, New Zealand के एक स्कूल से अपनी पढ़ाई की सुरवात की और अपनी College की पढ़ाई University of Auckland से पूरी की. उन्होंने University of Auckland से Marketing and Information System से डिग्री हासिल की.
- School-Not Known Sorry
- College-University of Auckland
- Education Qualification-A Degree in Marketing and Information System from the University of Auckland
Shirley Setia Love Life :
Shirley Setia कभी भी अपने निजी love life के बारे में खुलासा नहीं करती हैं और वो अपने आप को Single बताती हैं क्यों की उनका मानना ये है की पहले Career इसके बाद ये सब. वास्तव में वो इतनी खूबसूरत है की उनसे हर कोई प्यार करलेगा लेकिन Shirley Setia ने अभी तक किसी से प्यार नही की हैं.
लेकिन हम जानते ही हैं सेलिब्रिटियों को अलग अलग नाम के साथ जोड़ के प्यार का नाम दिया जाता है और ऐसे ही Shirley Setia को भी Aarman Malik के साथ रिलेशन में बताया गया है जो की एक अखवा है और इसका खुलासा अभी तक Shirley Setia और Aarman Malik ने नहीं किये है.
- Marital Status-UN-married
- Boyfriend/Affairs -Not Know (Single)
Shirley Setia Career :
Shirley Setia अपनी छोटी सी उम्र से ही अपने आपको एक लोकप्रिय गायिका बनाने के लिए बहुत से कठिनाइयों का सामना की हैं. Shirley Setia को छोटी सी उम्र से ही गाना और नाचना बहुत पसंद था और वे अपने परिवार के पार्टी फंक्शन में नाच गाना करती थी.
वो अपने स्कूल की पढ़ाई करते वक्त पार्ट टाइम जॉब के रूप में रेडिओ तराना में काम करने लगी और धीरे धीरे उन्हें ये एहसास हो गया की वो गाने से प्यार करती हैं और वो अपने आप को एक बेहेतरीन गायिका बना सकती हैं.
इस बारे में Shirley Setia ने अपने पापा के साथ बात की और म्यूजिक लाइन में पढ़ाई करने को बोली लेकिन उनके पापा ने साफ साफ मना कर दिया क्यूँ की सरले सेठिया के पापा को लगता था कि म्यूजिक में कोई भी अपना करियर बना नहीं सकता.
इसके बाद भी Shirley Setia ने हार नहीं मानी और अपने पापा के विरुद्ध जा के छुप छुप के अपने घर से दूर विजय मूर्ति और उनके पत्नी मंजू मूर्ति से गाने की शिक्षा ली.
अपनी Marketing and Information System में डिग्री हासिल करने के बाद Shirley Setia ने ‘Auckland Council’ में marketing and publicity intern के रूप में काम किया लेकिन अभी भी Shirley Setia ने अपना करियर संगीत में ही बनाना चाहती थी.
Shirley ने अपने गानों को लोगों के पास पहुंचाने के लिए एक रास्ता ढूंढ रही थी तभी उन्होंने Youtube में एक नई अकाउंट खोल के वह अपने फोटो से स्लाइड शो बना के अपने म्यूजिक को Youtube में डालने लगी लेकिन सुर्ब़ाती दिनों में ज्यादा लोग इनके वीडियो को नहीं देखते थे पर उन्होंने वीडियो डालना जारी रखा और हार नहीं मानी.
एक बार T-Series ने ऑनलाइन गायन प्रतियोगिता आयोजित किया था जिसमे Shirley Setia ने मजाक मजाक में अपने बेडरूम में ही पजामा पहन के एक गाने को रिकॉर्ड कर के T-Series को भेज दिया था.
लेकिन आयोजकों ने इस गाने को विजेता के रूप में चुना और Shirley Setia के आवाज को बहुत प्रशंसा करे, और Shirley Setia को ‘पजामा पॉपस्टार’ से नामित किया गया.
Shirley के गाने को T-Series ने अपने Youtube अकाउंट में डाला जिससे Shirley Setia के गाने को एक पहचान मिली, और Shirley Setia के संगीत करियर की शुरुआत हुई.
इसके बाद Shirley ने Bollywood के बहुत से गानों को अपने धुन में Youtube में अपलोड की. लेकिन Arijit Singh का गाना ‘सनम रे’ को Shirley ने जब अपने धुनों में सजा के अपने Youtube अकाउंट में अपलोड की तब Shirley की गायकी को बहुत सराहना मिली.
Shirley ने इस सोंग से अपने सुरों का जादू बिखेर पाईं और इसके बाद उनकी ऐड टीवी में आने लगी और इसके चलते उन्हें Bollywood में अपने गाइकी का जादू बिखरने को एक मौका मिला.
Shirley Setia Body Structure :
Shirley Setia एक बेहद खूबसूरत गायिका हैं, वो बहुत छोटी दिखती है और उनकी आवाज बहुत मीठी है. क्युट, चुलबुली और प्यारी लड़की हैं Shirley Setia.
- Hight-5’3” (5feet 3Inches)
- Weight-50 Kg (Approximately)
- Figure-33-25-33
- Eye Colour-Black
- Hair Colour-Black
Summary :
दोस्तों आज हमने Shirley Setia Biography in Hindi के इस Blog में Youtube के दुनिया की एक मशहूर singer के जीवनी को अच्छे से समझा. आसा करता हूँ आप सभी को मेरे लिखे गये इस post से बहुत motivation मिली होगी, और आप सभी को ये पोस्ट पढ़ने में अच्छा लगा होगा. धन्यवाद
Pingback: Keerthy Suresh Biography In Hindi Any Biography
Pingback: Venu Madhav Biography In Hindi – Birth, Family, Education, Age, Career, Wife, Child, Death - Any Biography