दोस्तों हम आज के इस लेख में सौम्या टंडन के बारे में बताने जा रहे हैं. इस लेख में हम Saumya Tandon Biography, Family, Age, Boyfriend, Husband, Instagram, Body Measurements, आदि के बारे में बात करेंगे.
- Read More – Sumedh Mudgalkar Biography in Hindi
- Read More – Biography and struggle of Smita Bansal in Hindi
सौम्या टंडन एक भारतीय अभिनेत्री और होस्ट हैं. वे मुख्य रूप से “Bhabiji Ghar Par Hain!” टीवी सीरियल में अनीता भाभी के किरदार में लोकप्रिय हैं. इसके अलावा भी सौम्या टंडन बहुत से फिल्मो में काम करचुकी हैं और कई रियलिटी शो में होस्ट भी रह चुकी हैं.
Saumya Tandon Biography – Early Life, Family, Father, Mother, Sister
सौम्या टंडन का जन्म 03 November 1984 को मध्यप्रदेश के भोपाल में हुआ था. उनके पिता जी का नाम B. G. Tandon है और वे पेशे से एक अध्यापक और लेखक थे. सौम्या बचपन से ही अपने माँ के बोहत करीब हैं और सौम्या के एक बहन भी हैं जो कि सौम्या से बड़ी हैं.
Saumya Tandon Education
सौम्या टंडन ने अपनी स्कूल की पढ़ाई St. Mary’s Convent School, Ujjain से पूरी की और कॉलेज की पढ़ाई Fore School of Management, New Delhi से MBA की डिग्री हासिल करके पूरी की. सौम्या टंडन बहुत ही छोटी सी उम्र से मॉडलिंग करना शुरू कर दिये थे और इसी में वे अपना करियर बनाना चाहती थी.
Saumya Tandon Career
सौम्या टंडन ने अपनी करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की, हालांकि सौम्या को बचपन से ही मॉडलिंग में बहुत रुचि थी. सौम्या ने साल 2006 में “Femina Cover Girl” प्रतियोगिता में भाग लिए जहां वे First Runner Up बनी और यहाँ से वे अपने करियर की शुरुआत की.

सौम्या ने साल 2006 में Sony Entertainment channel पर प्रसारित एक लोकप्रिय टीवी सीरियल “Aisa Des Hai Mera” में Rusty Deol के किरदार में नजर आई. ये सौम्या की पहली डेब्यू सीरियल होने के बावजूद लोगों ने इनके अभिनय को बोहत पसंद किये और देखते ही देखते सौम्या एक लोकप्रिय अभिनेत्री बनगेई.
टीवी धारावाहिक में सफल होने के बाद सौम्या टंडन फिल्मी दुनिया की और बढ़ने लगे और साल 2007 में Dhilin Mehta निर्देशित बॉलीवुड फिल्म “Jab We Met” में Roop Dhillon के किरदार में नजर आए.
इस के बाद सौम्या टंडन बहुत से रियलिटी शो में होस्ट के तोर पे दिखाई दी जिसमे से Bournvita Quiz Contest, Mallika-E-Kitchen (seasons 2, 3 and 4), Comedy Circus Ke Taansen, Zor Ka Jhatka: Total Wipeout, Dance India Dance (season 1, 2 & 3), आदि कुछ खास हैं.





सौम्य टंडन की सबसे ज्यादा फेमस रोल के बारे में बात करें तो साल 2015 में Sony Entertainment channel पर प्रसारित एक हास्य धारावाहिक “Bhabhi Ji Ghar Par Hai!” में वे अनिता भाभी के किरदार में नजर आई जिसे लोगों ने बहुत पसंद किये.
Saumya Tandon Boyfriend & Girlfriend
सौम्या टंडन Decembar 2016 में अपने प्रेमी Saurabh Devendra Singh के साथ शादी कर चुकी हैं और वे दोनों शादी से पहले लगभग 10 साल रिलेशनशिप में रह चुके थे. Saurabh Devendra Singh एक Banker & Entrepreneur हैं और इस दम्पति की एक बेटा भी है जिनका जन्म 2019 में हुआ है.
Summary :
अगर आप को मेरी लिखी गेई Saumya Tandon Biography in Hindi पोस्ट को पढ़ने में अच्छा लगा हो तो कृपया हमारे इस blog website से जुड़ने के लिए Right side में दिखाई देने वाली Bell Icon में click करके subscribe करलें और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ share करें. धन्यवाद