दोस्तों आज के इस लेख में हम भारत के सबसे चहीते motivational speaker संदीप माहेश्वरी जी के जीवन परिचय को विस्तार से जानने वाले हैं. यहाँ में आज आप सभी को Sandeep Maheshwari Biography, Family, Education, Hindi Quotes, Wife, आदि के बारे में बताने जा रहा हूँ.
संदीप माहेश्वरी एक ऐसे इंसान हैं जिन्होंने बहुत ही कम उम्र से कठिनाइयों का सामना करने के बावजूद अपनी एक खास पहचान बना चुके हैं, और साथ ही आज के दौर के युवाओं के बीच एक popular motivational speaker के तौर पर भी पहचाने जाते हैं.
- Read More – Biography of Comedy King Kapil Sharma in Hindi
- Read More – Kriti Sanon (कृति सनोन) Biography in Hindi
संदीप माहेश्वरी भारत के top entrepreneurs के सूची में गिने जाने वाले व्यक्तियों में से एक हैं. वे Imagesbazaar.com के संस्थापक और CEO हैं, ये साईट भारत के सबसे बड़े Photo Uploading साईट में से एक है.
इसके अलावा संदीप एक YouTuber भी हैं और वे अपनी YouTube Channel “Sandeep Maheshwari” में अपने संघर्ष भरा जीवन यात्रा के बारे में कहते हैं जिस से आज के युवाओं को अपनी लाइफ में आगे बढ़ने के लिए एक प्रेरणा मिलती है, और आप को ये जानकर हैरानी होगी की संदीप आज तक इस YouTube Channel से एक भी रुपया नहीं कमाए हैं.
Sandeep Maheshwari (संदीप माहेश्वरी) Wiki
Full Name | Sandeep Maheshwari (संदीप माहेश्वरी) |
Nick Name | Sandeep |
Sandeep Maheshwari Instagram ID | sandeep__maheshwari |
Career & Profession | Entrepreneur, Photographer, Public Speaker, YouTuber |
Date of Birth | 28 September 1980 |
Age | 40 (as on 2020) |
Birthplace | New Delhi, India |
Nationality | Indian |
Zodiac Sign | Libra |
Father Name | Roop Kishore Maheshwari |
Mother Name | Shakuntala Rani Maheshwari |
SisterName | Do not know |
School | Privet School, Delhi, India |
College | Kirori Mal College, University of Delhi, Delhi, India |
Education Qualification | B.Com. (College Drop-out) |
Wife | Ruchi Maheshwari |
Children | Son – Hriday Maheshwari Daughter – Not known |
Sandeep Maheshwari Wikipedia | English – Not Available Hindi – Not Available |
Sandeep Maheshwari (संदीप माहेश्वरी) Early Life – Father, Mother, Sister
संदीप माहेश्वरी का जन्म 28 सितम्बर 1980 को एक मिडिल क्लास फॅमिली में दिल्ली, भारत में हुआ था. संदीप के परिवार में उनके पापा Roop Kishore Maheshwari परिवार के मुखिया थे जो की एक एल्यूमीनियम व्यवसायी थे. संदीप के माता का नाम Shakuntala Rani Maheshwari है और संदीप की एक बहन भी हैं.
Sandeep Maheshwari (संदीप माहेश्वरी) Education Qualification – School, College
संदीप माहेश्वरी ने अपनी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली में स्थित एक private school से पूरी की और कक्षा 10 तक की पढ़ाई पूरी करने के बाद वे अपनी आगे की पढ़ाई के लिए Kirori Mal College, University of Delhi, Delhi, India में दाखिल हो गये जहाँ से वे B.Com के तीसरे वर्ष में Graduation पूरी करने से पहले ही अपनी पढ़ाई छोड़ दीए.
संदीप माहेश्वरी जब अपनी स्कूल की पढ़ाई कर ही रहे थे उनके परिवार के ऊपर एक बहुत बड़ी मुसीबत आ गई, उनके पिता के एल्युमिनियम बिजनेस में उन्हें बहुत बड़ा घाटे का सामना करना पड़ा जिसके लिए उन्हें अपने बिजनेस को छोड़ना पड़ा. बिजनेस छोड़ने के बाद संदीप के पिता डिप्रेशन में चले गये.
ये सब देखने के बाद संदीप भी अपने परिवार के खर्च में कुछ हेल्प करने के लिए STD-PCO में काम करने लगे और साथ ही कुछ छोटे मोटे काम भी करने लगे.
Sandeep Maheshwari (संदीप माहेश्वरी) Failure Career
संदीप माहेश्वरी अपनी कॉलेज की पढ़ाई करते हुए modeling किया करते थे और वहां उन्हें modelling से ज्यादा photography में मजा आने लगा. फोटोग्राफी में दिलचस्पी होने के कारण संदीप अपनी कॉलेज की पढ़ाई को आधे में ही छोड़ के Mash Audio Visuals PVT. LTD. नाम के एक company open किये जहाँ वे लोगों का portfolio बनाते थे. लेकिन उनका ये प्रयाश ना कामियाब हुआ और ये company कुछ ही महीनों में बंद हो गई. इसके बाद संदीप ने घर के हालात संभालने के लिए एक Multinational Company में job करने लगे लेकिन यहां भी वे ज्यादा दिन काम कर नहीं पाए और कुछ ही महीनों में इसे भी छोड़ दिए.
साल 2002 में संदीप ने फिर से एक और प्रयास किये जिसमे वे अपने 3 दोस्तों के साथ एक कंपनी खोली लेकिन ये प्रयास भी उनकी नाकामयाब रही और 6 महीने के अन्दर ही ये कंपनी बंद हो गई. इसके बाद वे डिप्रेशन में चले गए और अपनी असफलताओं के अनुभव को लोगों के साथ शेयर करते हुए एक किताब लिख डाली.
Sandeep Maheshwari (संदीप माहेश्वरी) Success Career
संदीप माहेश्वरी इतने सब असफलताओं से जूझने के बाद वे फिर से एक बार photography की और अपने कदम बढ़ाने लगे और शुरुआत में वे किसी की भी तस्वीर खींचते थे और इसके लिए वे बहुत ही कम पैसे लिया करते थे. लेकिन साल 2003 में वे एक world record बनाये जिसमे वे 10 घंटे 45 मिनट में 122 मॉडल्स के 10,000 photoshoot करे जो की एक बहुत बड़ी world record थी.
इस world record के बाद संदीप माहेश्वरी Photography field में एक जाना पहचाना नाम बन चुके थे लेकिन उनकी जिन्दगी की सबसे बड़ी सफलता उन्हें साल 2006 में मिली जब वे Imagebazaar.com नाम की खुद की एक वेबसाइट बनाये जिसमें संदीप Indian Models or Indian Photographers की फोटो डाला करते थे लेकिन शुरुआत में कुछ तकलीफों का सामना करने के बावजूद वे हार नहीं माने और आगे बढ़ते गये, इसीलिए संदीप माहेश्वरी आज भारत की सबसे बड़ी Image Site के मालिक हैं और साथ ही एक Successful person भी हैं.
Sandeep Maheshwari (संदीप माहेश्वरी) YouTube Career
संदीप माहेश्वरी Youtube Platform में भी अपनी प्रेरणात्मक बक्तब्य के लिए जाने जाते हैं. संदीप माहेश्वरी YouTube में दो channel बना चुके हैं. उनकी पहली YouTube channel का नाम “Sandeep Maheshwari” है जिसमे वे आज तक 335+ वीडियोस डाल चुके हैं और साथ ही इस channel में 18M.+ subscribers के साथ जुड़ चुके हैं.
संदीप की दूसरी Youtube channel की बात करें तो उनकी दूसरी Youtube channel का नाम “SandeepMaheshwariSpirituality” है जिसमे वे 110 Videos Upload करने के साथ साथ 1.16M.+ subscribers से जुड़ चुके हैं.
Sandeep Maheshwari (संदीप माहेश्वरी) Wife and Girlfriend
संदीप माहेश्वरी की पत्नी का नाम Ruchi Maheshwari है और ये दोनों अपनी कॉलेज की पढ़ाई के दौरान मिले जिसके बाद से उनके बीच प्यार हो गया और बाद में वे शादी के बंधन में बंध गए. इस जोड़े के दो बच्चे हैं एक लड़का और एक लड़की बेटे का नाम Hriday है.
Sandeep Maheshwari (संदीप माहेश्वरी) Quotes
अगर आप उस इंसान की तलाश कर रहे हैं जो आपकी ज़िन्दगी बदलेगा, तो आईने में देख लें.
Agar aap us insaan kee talaash kar rahe hain, jo aapakee zindagee badalega, to aaine mein dekh len.
Sandeep Maheshwari (संदीप माहेश्वरी)
आपको खुद की नजर से उठाना है, जो इन्सान खुद की नजर से उठ गया वो दुनिया की नजर से अपने आप उठ जायेगा.
Aap ko khud ki najar se uthana hai, jo insaan khud ki najar se uth geya vo duniya ki najar se apne aap uth jaayega.
Sandeep Maheshwari (संदीप माहेश्वरी)
अगर आपने अपनी आदते बदली, तो आपकी जिंदगी भी बदलेगी, नहीं तो आपकी जिंदगी में वही होगा जो हमेशा से होता आया है.
Agar aap ne apni aadate badli, to aap ki jindagi bhi badalegi, nahin to aap ki jindagi mein vahi hoga jo hamesha se hota aaya hai.
Sandeep Maheshwari (संदीप माहेश्वरी)
एक तरह है जो आप करना चाहते हो, जो आप बनना चाहते हो, जो आप पाना चाहते हो और दूसरी तरह है जो ये दुनिया आपसे करवाना चाहती है
Ek tarah hai jo aap karna chahte ho, jo aap banna chahate ho, jo aap pana chahate ho aur doosari tarah hai jo ye duniya aapse karvana chahati hai
Sandeep Maheshwari (संदीप माहेश्वरी)
सच कहू तो मुझे कभी भी डर नहीं लगता क्योंकि मैं यह मानता हूँ की I am the great
Sach kahun to mujhe kabhi vi dar nahin lagta kyon ki main yah manta hoon ki “I am the Great”
Sandeep Maheshwari (संदीप माहेश्वरी)
Summary :
अगर आप को मेरी लिखी गेई Sandeep Maheshwari (संदीप माहेश्वरी) Biography in Hindi पोस्ट को पढ़ने में अच्छा लगा हो तो कृपया हमारे इस blog website से जुड़ने के लिए Right side में दिखाई देने वाली Bell Icon में click करके subscribe करलें और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ share करें. धन्यवाद
Pingback: Biography And Struggle Of Smita Bansal In Hindi - स्मिता बंसल की जीवनी
Pingback: Disha Vakani (Dayaben) Biography In Hindi – दिशा वकानी की जीवन परिचय