आज के इस लेख में हम एक लोकप्रिय अभिनेत्री के बारे में बताने जा रहे हैं जो की बहुत ही कम दिनों में अपनी खूबसूरती और टैलेंट के बलबूते अपनी एक खास पहचान बनाने में सफल हुई हैं और इस खूबसूरत अभिनेत्री का नाम है रश्मिका मंदाना. यहाँ हम Rashmika Mandanna Biography, Family, Education, Boyfriend, Husband, Tatoo, Instagram ID, आदि के बारे में बताएँगे.
- Read More – Krushna Abhishek biography
- Read More – Keerthy Suresh Biography in Hindi
कन्नड़ फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ने बहुत ही कम फिल्मों से ही अपनी एक्टिंग और cuteness से पूरे देश के जनता को अपना दीवाना बना चुकी हैं. रश्मिका ज्यादा करके तेलगु फिल्मों में दिखाई देती हैं और इनके सभी फिल्मे सुपरहिट होती हैं. तो चलिए आज हम इन मशहूर अभिनेत्री के जीवनी के बारे में जानते हैं.
Rashmika Mandanna Biography and Early Life – Birth, Family
Rashmika Mandanna का जन्म 05 April 1996 को कर्नाटक के एक शहर विराजपेट में एक छोटे से कन्नड़ परिवार में हुआ. रश्मिका के परिवार में वे 4 सदस्य हैं, उनके पापा का नाम Madan Mandanna है जो कि पेशे से एक व्यवसायी है और उनकी मां का नाम Suman Mandanna है जो की एक गृहिणी हैं. रश्मिका के एक छोटी बहन भी हैं जिनका नाम Shiman Mandanna है.
Rashmika Mandanna Education – School, College, Qualification
रश्मिका मंदाना ने अपनी स्कूल की पढ़ाई Coorg Public School (COPS), Kodagu से पूरी की. एक्टिंग के साथ साथ रश्मिका पढ़ाई में भी बहुत अछि छात्रा थी और वे हर वक्त एक्टिंग से ज्यादा पढ़ाई में अपना ध्यान देती थी.
स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद रश्मिका मंदाना ने MS Ramaiah College Of Arts Science And Commerce से अपनी कॉलेज की पढ़ाई पूरी की और यहाँ से वे Psychology, Journalism, and English Litreture subject में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की.
Rashmika Mandanna Career – Modeling, Movies
रश्मिका मंदाना ने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई करते समय ही मॉडलिंग भी करना शुरू कर दिया था और मॉडलिंग करते हुए उन्हें बोहत से advertising में काम करने का ऑफर भी आने लगा था. इसी दौरान साल 2014 में रश्मिका मंदाना ने Clean And Clear Fresh Face Of India नाम के एक कंपटीशन में हिस्सा लिया और इसकी बिजेता भी बनी जिसके बाद उन्हें Clean And Clear Company का Brand Ambassador बना दिया गया.
इसके बाद रश्मिका ने Lemord Bangalore Stock Model नाम की एक और कंपटीशन में भाग लिया और यहाँ रश्मिका मंदाना को TVC ख़िताब मिला. इस कंपटीशन को जीतने के बाद उनकी तस्वीरें अखबार में छपी जिसके बाद से रश्मिका के जीवन में बदलाव आना शुरू हो गया.
कन्नड़ फिल्म निर्देशक Rishab Shetty की नजर रश्मिका के तस्वीरों पर पड़ी और उन्हें रश्मिका के खूबसूरती काफी भा गई, इसलिए रिस्हब ने रश्मिका को उनकी Film Kirik Party के लिए ऑडिशन देने को सलहा दिए. जिसके बाद रश्मिका ने ऑडिशन दि और वे सेलेक्ट भी हो गेई. ये रश्मिका की पहली फिल्म थी जो की साल 2016 में बड़े परदे पर आई थी.
इस फिल्म में रश्मिका के अभिनय को बहुत सराहना मिली और साल 2016 में उन्हें best debut actress के सम्मान से सम्मानित किया गया. ये फिल्म बहुत ही कम बजट के होने के वाबजुद भि बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा प्रदर्शन किया और देखते ही देखते 50 crores से भी ज्यादा कमाई की.
इस फिल्म में काम करने के बाद वे साल 2017 में Anjani Putra, Chamak नाम के दो और कन्नड़ फिल्मों में दिखाई दी इसके बाद वे साल 2018 में तेलुगु फिल्म Chalo से तेलुगु फिल्मों में अपना डेब्यू किया. रश्मिका को तेलगु फिल्मों में भी बहुत पसंद किया जाने लगा.
Rashmika Mandanna Relationship – Boyfriend, Husband
रश्मिका मंदाना के रिलेशनशिप के बारे में बात करें तो वे अभी तक सिंगल हैं और किसी के भी साथ रिलेशनशिप में भी नहीं है. लेकिन रश्मिका Film Kirik Party के अभिनेता Rakshit Shetty के साथ रिलेशनशिप में रह चुकी हैं और साल 2017 में उनकी इंगेजमेंट भी हो चुकी थी लेकिन कुछ आपसी मद्वेद के कारण वे इसे शादी के मंडप तक पहुंचने से पहले ही तोड़ दिए थे.
Rashmika Mandanna Tatoo
Summary :
अगर आप को मेरी लिखी गेई Rashmika Mandanna Biography in Hindi पोस्ट को पढ़ने में अच्छा लगा हो तो कृपया हमारे इस blog website से जुड़ने के लिए Right side में दिखाई देने वाली Bell Icon में click करके subscribe करलें और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ share करें. धन्यवाद