दोस्तों में आज आप सभी को भारत के एक उभरते हुए खिलाड़ी पृथ्वी शॉ के बारे में इस पोस्ट में बताने जा रहा हूँ. इस पोस्ट में हम Prithvi Shaw Biography in Hindi, Family, Education, Age, Height, Girlfriend, आदि के बारे में जानेंगे.
महेज 19 वर्ष के आयु में भारतीय क्रिकेट टीम में अपनी एक खास जगह बनाने में कामयाब हुए एक युबा खिलाडी हैं पृथ्वी शॉ, जिन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम की और से खेलते हुए अपनी पहली ही टेस्ट मैच में शानदार शतक लगाकर भारतीय क्रिकेट टीम में अपनी एक खास जगह बनाने में सफल हुए.
Prithvi Shaw Biography in Hindi, Family, Education, Age, Height, Girlfriend & More
भारतीय क्रिकेट दल के इस युवा खिलाड़ी का असल नाम पृथ्वी पंकज शॉ है और इनका जन्म 9 November 1999 को विरार, महाराष्ट्र, इंडिया में हुआ था. इनके पिता का नाम पंकज शॉ है जो की एक कपडे के ब्यापारी हैं.

जब पृथ्वी केवल ४ वर्ष के थे वे अपने माँ को खोदिये थे और तभी से पृथ्वी को उनके पिता ने संभाला और बड़ा किया है. पृथ्वी के पिता को बचपन से ही पृथ्वी को एक बेहेतरीन क्रिकेटर के रूप में देखने की तमन्ना थी सायद इसलिए आज पृथ्वी इस मुकाम पर पहुंचने में सफल हुए हैं.
पृथ्वी शॉ ने बहुत छोटी सी उम्र से ही अपने दोस्तों के साथ गली क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. जब वे केबल 3 बर्ष आयु के थे वे अपने उम्र के बच्चों से अच्छा खेलने लगे थे. पृथ्वी के पिता ने अपने बेटे की cricket के प्रति जोश देखते हुए पृथ्वी का एडमिशन विराट क्रिकेट एकेडमी में करवा दिया, जहां से वे क्रिकेट की ट्रेनिंग लेने लगे.
Prithvi Shaw Bio Data and Quick Intro :
Real Name / Full Name | Prithvi Pankaj Shaw |
Nick Name | Prithvi & Missile |
Profession | Cricketer |
Date of Birth | 09 November 1999 |
Age | 20 (as on 2020) |
Birth Place | Virar, Maharastra, India |
Zodiac Sign | Scorpio |
Nationality | Indian |
Caste | Vaisya |
Father Name | Pankaj Shaw |
Mother Name | Not Known |
Physical Fitness (approx) | Height – 168 cm. / 1.68 m. / 5’6″ Weight – 55 kg. Eye Colour – Black Hair Colour – Black |
Favorite Things | Cricketer – Sachin Tendulkar Food – Anda Ghotala Actor – Hrithik Roshan & Govinda Actress – Deepika Padukone Singer – Arijit Singh TV Show – Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah |
School | A.V.S. Vidyamandir, Virar, Mumbai Rizvi Springfield High School, Mumbai |
College | Rizvi College of Arts, Science & Commerce, Mumbai |
Marital Status | Unmarried |
Girlfriend | Prachi Singh (rumored) |
Cricket Debut | Indian Under- 19 – 14 January 2018 Test – 4 Octover 2018 vs West Indies ODI – 5 February 2020 vs New Zealand |
Jersey Nember | # 100 (India) # 100 (Domestic) |
Prithvi Shaw Wiki | Prithvi Shaw |
Prithvi Shaw Instagram ID | prithvishaw |
Prithvi Shaw Education :
पृथ्वी शॉ क्रिकेट के साथ साथ पढ़ाई में भी बहुत अछे थे और अपनी स्कूल की पढ़ाई ए.वी.एस विद्या मंदिर, मुंबई और रिजवी स्प्रिंगफील्ड हाई स्कूल, मुंबई से पूरी करने के बाद रिजवी कॉलेज ऑफ आर्ट्स, साइंस एंड कॉमर्स, मुंबई में अपनी आगे की पढ़ाई के लिए दाखिल हो गये.
Prithvi Shaw Career :
पृथ्वी शॉ ने अपनी करियर की सुरवात सहारा परिसर बीरां से सुरु की और इस टूर्नामेंट में पृथ्वी ने मुंबई की और से एक बेहतरीन पारी खेलकर मुंबई को एक धमाकेदार जीत दिलाई थी. पृथ्वी मुंबई के एमजी क्लब में प्रशिक्षक पिंलकुंगार की देखरेख में ट्रेनिंग लेते थे जहाँ से सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गज खिलाड़ी अभ्यास करते थे.
पृथ्वी शॉ बचपन से ही Sachin Tendulkar को अपना idol मानते थे और उनके जैसे discipline और मेहनती थे इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं की साल 2017 में अपनी पहेली दिलीप ट्रॉफी मैच में पृथ्वी ने शतक बनाने में सफल हुए और सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए सबसे कम उम्र के खिलाडी बन गये.





इस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद पृथ्वी शॉ को विश्व कप के लिए अंडर -19 भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया और उनकी कप्तानी में फरवरी 2018 में भारतीय दल ने एक बेहतरीन जीत हासिल की.
January 2017 में उन्हें आईपीएल की नीलामी में शामिल कर लिया गया और उन्हें दिल्ली देयर डेविल्स ने 1.2 crore में खरीदा. 23 April 2018 को पृथ्वी ने अपनी पहेली IPL मैच खेले और वे आईपीएल में opening करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाडी थे उस समय वे केवल 18 बर्ष के थे.
इसके बाद पृथ्वी को International Test team के लिए भी चुना गया और 4 October 2018 को West Indies के खिलाप वे डेब्यू किए जहां वे एक शानदार शतक लगाने में कामयाब हुए. ये उनकी एक बड़ी कामयाबी थी क्यों की वे सबसे कम उम्र वाले खिलाड़ी थे जो की अपनी डेब्यू मैच में ही सतक लगाके रिकॉर्ड बना चुके थे.
हाली में 5 February 2020 को उन्हें New Zealand के खिलाफ Seddon Park में अपनी ODI डेब्यू मैच खेलने को मौका मिला, जिसने पृथ्वी बखूबी अपना हुनर दिखाए.
Prithvi Shaw Love Life Girlfriend :
पृथ्वी शॉ की लव लाइफ की बात करें तो वे अबी तक अपने प्यार का नाम खुलासा नही किये हैं लेकिन फिर भी अफवाह है की वे अपने एक दोस्त Prachi Singh के साथ relationship में हैं.
Summary :
अगर आप को मेरी लिखी गेई Prithvi Shaw Biography in Hindi पोस्ट को पढ़ने में अच्छा लगा हो तो कृपया हमारे इस blog website को अपना नाम और email-id दे के subscribe करलें और अपने दोस्तों के साथ share करें. धन्यवाद