अगर आप Youtube में comedy videos देखना पसंद करते हैं तो आप जरूर Ashish Chanchlani और उनके youtube channel “Ashish Chanchlani vines” के बारे में जानते ही होंगे, जहां Ashish Chanchlani उनके comedy videos के लिए बहुत लोकप्रिय हो चुके हैं और India में उनका craze आसमान को छू रहा है.
चलिए आज हम Ashish Chanchlani Biography in Hindi के इस Blog में Ashish Chanchlani के जन्म, परिबार, लाइफ स्टाइल, शिक्षा, प्यार और प्रेमिका, व्यवसाय, आदि ( Ashish Chanchlani – Wiki, Life Style, Income, Birth, Family, Education, Love Life & Girlfriend, Career, Etc.) के बारे में जानते हैं.
- Read more – CarryMinati (Ajey Nagar) Biography in Hindi
- Read more – Amit Bhadana Biography in Hindi
Ashish Chanchlani एक individual youtube comedy creator हैं जो की अपने channel की subscriber के लिए India के लोकप्रिय comedy creator के list में top 5 में अपना जगा बना रहे हैं. हालांकि अभी तक उनके 20 Million+ subscribers हो चुके हैं जो की लगातार बढ़ रही है.
Ashish Chanchlani Quick Intro
Full Name | Ashish Chanchlani |
Nick Name | Ashu |
Profession | Actor |
Date of Birth | 8 December 1993 |
Age | 27 Years (as on 8 December 2020) |
Birth Place | Ulhasnagar, Maharashtra, India |
Father Name | Anil Chanchlani (Owner of a Multiplex) |
Mother Name | Deepa Chanchlani (financial analyst at Ashok-Anil multiplex) |
Sister Name | Muskan Chanchlani |
Height | 180 Cm. / 1.80 M. / 5’11” |
Weight | 85 Kg. / 187 Lbs. |
Chest | 42 Inches |
Waist | 34 Inches |
Biceps | 14 Inches |
Marital Status | Un-married & single |
Debut | Youtube – 2014 / TV – 2016 (Pyaar tune kya kia) |
Ashish Chanchlani Biography in Hindi – Wiki, Life Style, Income, Birth, Family, Education, Love Life, Career
Ashish Chanchlani का जन्म 7 December 1993 को उल्हासनगर, महाराष्ट्र, इंडिया में हुआ था. वे रास्ट्रीयता से भारतीय हैं और अपने परिवार के साथ उल्लास नगर में रहते हैं.
आशीष चंचलानी के परिवार में वे 4 सदस्य हैं परिवार के मुखिया उनके पिता हैं जिनका नाम Anil Chanchlani है जो कि पेशे से एक सिंगल स्क्रीन थिएटर के मालिक हैं और उनके माता Deepa Chanchlani है और वे पेशे से Ashok-Anil multiplex की financial analyst है.
आशीष चंचलानी के एक sister भी हैं जिनका नाम Muskan Chanchlani है जो की अपने भाई के जैसे profession से एक youtuber हैं.
Ashish Chanchlani Love Life & Girlfriend :
Ashish Chanchlani एक खुस मिजाज व्यक्ति हैं वो अपने social media account में अपने बारे में पोस्ट करते रहते हैं, लेकिन वे आज तक अपनी प्रेमिका के बारे में खुलासा नहीं किए हैं इसलिए हमें आशीष को single मान लेना चाहिए हालांकि आशीष भी अपने आप को single बताते हैं.
Ashish Chanchlani Education :
Ashish Chanchlani ने अपने School की पढ़ाई उनके home town उल्हासनगर से पूरी करने के बाद अपने College की पढ़ाई के लिए Datta Meghal College of Engineering College में दाखिल हो गये जहाँ से उन्होंने B.Tech in Civil Engineering में Degree हासिल करके अपनी पढ़ाई पूरी करली.
- Read More – Keerthy Suresh Biography in Hindi
Ashish Chanchlani Career :
Ashish Chanchlani जो की आज के समय में youtube में अपने comedy के लिए हर किसी के दिल में राज करते हैं वो भी किसी समय अपने मोटापे के कारण stage show से बाहर कर दिया जाते थे. लेकिन आशीष को acting में अपना career बनाने का जुनून था जिसके कारण वे आज India के top – 5 youtuber में अपना स्थान बना पाए हैं.
आशीष अपने आप को एक actor के तौर पर अपना career बनाना चाहते थे जिसके कारण वे अपने school की पढ़ाई खत्म होने के बाद engineering की पढ़ाई नहीं करना चाहते थे लेकिन अपने पिता माता के समझाने पर engineering की पढ़ाई जारी रखे.
अपने engineering की पढ़ाई करते वक्त आशीष के पिता ने आशीष को Barry John Acting School में दाखिल कर दिया जहां से वे engineering की पढ़ाई करते हुए acting भी सीखे. आशीष को social media में active रहना बहुत पसंद है और इसी बीच आशीष ने अपने facebook feed में एक vine विडियो देखे जहां से उन्हें vines विडियो बनाने का खयाल आया और ये आशीष के जीवन का turning point था.
इसके बाद वे अपना खुद का vines videos बनाकर social media जैसे की Facebook, Instagram पर shear करने लगे लेकिन सुर्बाती समय में उनको बहुत से लोगों से बुरा भला सुनना पड़ा और वीडियो में भी कम views आया करता था. लेकिन आशीष का मेहनत व्यर्थ नहीं हुआ और धीरे धीरे उनके vines videos में views बढ़ने लगा और Ashish Chanchlani ने Instagram और Facebook पे famous हो गये.
Ashish Chanchlani ने 2014 में अपना youtube channel बनाया जिसका नाम वे अपने नाम “Ashish Chanchlani vines” के नाम से रखा और December 2014 में अपना पहला video youtube में डाला, क्यों की वे पहले से ही social media में famous हो चुके थे इसलिए उनके पहले youtube video में भी अच्छा response मिला.
2014 se 2020 तक लगातार Ashish Chanchlani ने अपने youtube channel “Ashish Chanchlani vines” में बहुत से vines videos डालते आ रहे हैं जिसके कारण वे भारत के लोकप्रिय comedy creator के तौर पर प्रसिद्ध होचुके हैं.
Summary :
आज हमने Ashish Chanchlani Biography in Hindi के इस Blog में आशीष चंचलानी के बारे में जाना जो की अपने मोटापे के कारण हसी के पात्र बनते थे लेकिन आज के समय में वो उनके acting के कारण एक लोकप्रिय व्यक्ति हो चुके हैं. अगर आप को मेरी लिखी गई ये ब्लॉग अच्छा लगा तो जरूर इस ब्लॉग को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें. धन्यवाद
Pingback: Harbhajan Singh Birth, Family, Education, Wife, Child, Career Any Biography
Pingback: John Abraham Biography In Hindi - Birth, Family, Education, Career, Love Life And Wife, Body Structure » Any Biography
Pingback: Amit Bhadana Biography in Hindi, Early Life, Age, Wiki, Dialogues, Wife & Girlfriend » Any Biography